पटना

बिहारशरीफ: 17 फरवरी से शुरू होगा आयुष्मान पखवारा


  • पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर बनाया जायेगा गोल्डेन कार्ड
  • नालंदा जिले में 12 लाख 09 हजार लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य

बिहारशरीफ (आससे)। नालंदा जिले को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 12 लाख 9 हजार लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए आगामी 17 फरवरी से आयुष्मान पखवारा का आयोजन किया जा रहा है जो 03 मार्च तक चलेगा।

उक्त जानकारी प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र कुमार राजेश ने दी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान पखवारा के तहत जिले के सभी पंचायतों में 15 दिनों गोल्डेन कार्ड निर्माण के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में कार्यपालक सहायकों द्वारा आरटीपीएस पोर्टल पर पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड निर्माण एवं वितरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों की सूची संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पात्र लाभार्थियों की सूची बेवसाइट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है। शिविर के आयोजन के लिए जिला क्रियान्वयन इकाई बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा है। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम सहित अन्य लोग मौजूद थे।