इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बिहारशरीफ में 9 टू 9 कियोस्क का डीएम ने किया लोकार्पण
-
-
- नौकरी और व्यवसाय से जुड़े लोग काम पर जाने के पूर्व और लौटने के बाद ले सकते है वैक्सीन
- पहले दिन इस कियोस्क सेंटर पर दो सौ लोगों ने लगवाया वैक्सीन
-
बिहारशरीफ (आससे)। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शुरू किये गये ‘‘6 माह 6 करोड़’’ टीकाकरण के लक्ष्य का शुभारंभ आज शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। इसके पूर्व इसकी तैयारी में बिहारशरीफ के आइएमए हॉल में नालंदा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘‘9 टू 9’’ कियोस्क शुरू किया गया, जहां सुबह 09 बजे से लेकर रात्रि के 09 बजे तक आम लोगों को कोविड का टीका दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस कियोस्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर टीका लेने पहुंची पहली महिला को स्वास्थ्य कर्मियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, जबकि टीकाकरण के लिए पहुंचे अन्य लोगों से डीएम ने गुब्बारा उड़ाकर टीकाकरण की रफ्रतार बढ़ाने की अपील की।
जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इस कियोस्क को खोलने का उद्देश्य है कि नौकरी पेशा और व्यवसाय से जुड़े लोग जो 10 बजे से कार्यालय जाकर 5 बजे शाम में लौटते है। ऐसे लोगों को छुट्टी लेकर या काम बंद कर वैक्सीनेशन में हिस्सा लेना ना पड़े और इसका बहाना कर वैक्सीन न लें। उन्होंने कहा कि कार्यालय जाने वाले लोग कार्यालय जाने के पूर्व या ड्यूटी से लौटने के बाद इस सेंटर पर आकर वैक्सीन ले सकते है। यहां दो शिफ्रटों में डाटा इंट्री ऑपरेटर और एएनएम की टीम तैनात की गयी है। हरेक टीम में दो ऑपरेटर और दो एएनएम रखे गये है। इसके साथ हीं वैक्सीनेशन सेंटर में आने वालों के लिए प्रतीक्षालय तथा वैक्सीन लेने के बाद बैठने की व्यवस्था की गयी है। साथ हीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा गया है।
डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर ने बताया कि वैक्सीनेशन की इस नये कियोस्क का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। ऑटो और टोटो पर स्टीकर लगाया जा रहा है। जगह-जगह पर होर्डिंग लगाकर इस कियोस्क की जानकारी दी जा रही है। हर स्तर पर इसका प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाम 08 बजे तक दो सौ लोगों को यहां वैक्सीन लगाया गया, जबकि पांच लोग और कतार में है। पांच और की संख्या पूरा होते हीं उन्हें वैक्सीन लगाया जायेगा।