Latest News पटना बिहार

बिहार के एक गांव में म‍स्जिद की देखभाल करते हिंदू, मुसलमान नहीं पर होती है अजान


पटना, । Pride of Bihar: हिंदू-मुसलमान के नाम पर सद्भाव बिगाड़ने की कोशिशों तथा अजान व हनुमान चालीसा के विवाद (Azaan & Hanuman Chalisa Controversy) के दौर में बिहार का एक गांव उदाहरण बनकर खड़ा है। गांव में एक भी मुलसमान नहीं, लेकिन वहां म‍स्जिद (Mosque) चकाचक है और वहां अजान (Azaan) भी होती है। मस्जिद (Masjid) की देखभाल हिंदू करते हैं। यहां नियमित रूप से अजान की व्‍यवस्‍था भी हिंदुओं ने ही की है। आस्‍था ऐसी कि गांव में कोई शुभ काम हो, पहले मस्जिद में स्थित मजार पर माथा टेकते हैं। यह परंपरा आजादी के पहले सन् 1942 के आसपास से चली आ रही है।

 

माड़ी गांव में हिंदु करते हैं मस्जिद की देखभाल

बिहार के नालंदा जिले के बेन प्रखंड के माड़ी गांव में एक भी मुस्लिम नहीं है, लेकिन वहां एक मस्जिद है और वहां हर दिन पांचों वक्त की अजान भी होती है। मस्जिद की देखभाल वहां के हिन्दू करते हैं। उन्‍हें अजान नहीं आती तो इसे पेन ड्राइव की मदद से स्‍पीकर पर बजाते हैं।