पटना। राज्य में मौसम का बड़ा अलर्ट है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे तक विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग से जारी अलर्ट में मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण आदि जिलों के लिए आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
विभाग ने इस दौरान लोगों से सुरक्षा की अपील की है। मौसम और आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों के लोगों से अपील है कि आगामी 24 घंटे के बीच लोग हरे पेड़, जर्जर छत, बिजली और टेलीफोन के खंभों आदि के ईर्द-गिर्द न रहें।