कुप्रथाओं को मिटाने में जन सहयोग जरुरी
मुजफ्फरपुर (आससे)। समाज सुधार अभियान के तहत बिहार भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ान की अनुमति नहीं मिलने पर सडक़ रास्ते से सभा स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने समाज सुधार अभियान को लेकर जागरूकता हेतु लगाए गए विभिन्न स्टालो का निरीक्षण किया और दीप प्रज्वलन कर विधिवत् कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मौके पर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए शराब समेत किसी भी तरह की नशाबंदी को युवा पीढ़ी के लिए कोढ ठहराते हुए कहा कि नशाबंदी पर हर हाल में लगाम लगने चाहिए। उन्होंने बाल विवाह, दहेज जैसी कुप्रथा के ऊपर भी कड़ा प्रहार किया और कहा कि इसके उन्मूलन के लिए हम आप समूचे समाज को जागरूक होना होगा। तभी ऐसे अभियान को मुकाम मिल सकता है। उन्होंने शराबबंदी के संकल्प को दोहराया और कहा कि बिहार में इस कानून का सख्ती से पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय जब उन्होंने बेटियों को साइकिल देने का निर्णय लिया तो लोग ताने कसने लगे कि सडक़ पर उनके साथ छेड़छाड़ होगा लेकिन सत्ता संभालते उन्होंने अपराध नियंत्रण पर शक्ति से करवाई की नतीजतन बेटियों के साथ सडक़ पर किसी भी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हो पाया। दूसरी और उन्होंने बेटी शिक्षा को भी प्राथमिकता दी इसका नतीजा है कि आज हर क्षेत्र में बेटियां बेहतर कर रही हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का हवाला देते हुए कहा कि जो भी महिलाएं किन्ही कारणों से पिछड़ रही हैं उन्हें सरकार स्तर पर मुख्यधारा से जोडऩे और आत्मनिर्भर बनाने का काम जारी है। उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले की सीता देवी, सविता देवी समेत तीन महिलाओं का हवाला देते हुए बताया कि आज यह महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथा के सख्त खिलाफ है। इसके उन्मूलन हेतु जन सहयोग की आकांक्षा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब को शुरू करने की वकालत वैसे ही लोग कर रहे हैं जो बिहार को बदहाल बनाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी थी। जब उन्होंने सरकार संभाला था तो चहूंओर भय और बदहाली का आलम था। आज हम विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने दोहराया कि नशा से किसी का भला नहीं हो सकता है। इसके उन्मूलन के लिए जरूरी है कि आप हम मिलकर न सिर्फ शराब बल्कि हर तरह की कुप्रथाओं का भी विरोध करें। मौके पर जदयू के जिलाधक्ष अन्य अधिकारीगण और विधायक अशोक चौधरी समेत प्रशासनिक महकमा के लोग उपस्थित थे।