(आज समाचार सेवा)
पटना। राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर संशय समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। मूल पेंच नवीन तकनीक से लैसे इवीएम की खरीदारी को लेकर भारत चुनाव आयोग से एनओसी निर्गत को लेकर है। अब राज्य चुनाव आयोग एनटू मॉडल इवीएम से चुनाव कराने की सहमति प्राप्त करने की प्रयास में लगा है। इस मुद्दे के हल के लिए भारत निर्वाचन आयोग में बैठक हुई परंतु वह बेनतीजा रही।
राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों के अनुसार एनटू मॉडल में छह पद के लिए अलग-अलग बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की जरूरत होगी। जबकि राज्य आयोग ने पूर्व में जो प्रस्ताव दिया था उसमें एक ही कंट्रोल यूनिट से सभी पदों के लिए बैलेट यूनिट जुड़े होने की बात कही थी। एनटू मॉडल के उपयोग की अनुमति भारत चुनाव आयोग से अगर मिल जाती है तो एक चरण में १५ हजार मतदान केंद्रों पर ही मतदान कराया जा सकता है।
हालांकि राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक बुधवार को खत्म हो गयी है। आयोग के अधिकारी दिल्ली में ही जमे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक दो दिनों में मामले का सामाधन हो सकता है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पंचायत का चुनाव टलना तय दिख रहा है।