पटना (आससे)। पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी। पहले दिन 565 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 491 लोगों ने ऑफलाइन जबकि 31 ने ऑनलाइन नामांकन दाखिल किया।
सर्वाधिक 354 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए हुआ है। आयोग के अनुसार मुखिया के लिए 69, पंचायत समिति सदस्य के लिए 43, ग्राम कचहरी पंच के लिए 67, सरपंच के लिए 24 और जिला परिषद सदस्य के लिए 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है।
राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होना है। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 08 सितंबर तक नामांकन पर दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 11 तक होगी। वहीं, 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 13 सितंबर को ही सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा।