Latest News पटना बिहार

बिहार: पटना में 136 साल पुराना पुल ध्वस्त, अब लोगों को लगाना पड़ेगा चार किलोमीटर का चक्कर


  • पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को हुई बारिश की वजह से 136 साल पुराना पुल ध्वस्त हो गया. पुनपुन नदी पर अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया पुल ध्वस्त होने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अब लोगों को अतिरिक्त चार किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा. बता दें कि गुरुवार को जिस वक्त पुल ध्वस्त हुआ, उस वक्त उसपर से एक लोडेड ट्रक गुजर रहा था.

1884 में किया गया था उद्घाटन

पुल के टूटने से ट्रक पलट गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई. लेकिन घटना के बाद फतुहा बाजार से फतुहा नगर परिषद के चार वार्डों में आने-जाने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है. अब लोगों को चार किलोमीटर का घुमावदार रास्ता तय करना पड़ेगा. बता दें कि पुल का उद्घाटन 1884 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था.

पुल पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन था बन्द

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 25-30 सालों से पुल पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन बन्द था. बड़ी गाड़ियों को रोकने के लिए पुल पर बैरियर लगाया गया था. लेकिन कुछ महीने पहले स्थानीय लोगों ने बैरियर हटा दिया. इस वजह से बड़ी गाड़ियां पुल पर चलने लगी थीं. प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं था. नतीजतन तेज बारिश होने के कारण पुल ने जवाब दे दिया.