Latest News बिजनेस

 सेंसेक्स 715 अंकों की उछाल के साथ 50,279 पर पहुंचा, निफ्टी 15 हजार के पार


नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबार सत्र में घरेलू शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ खुले. BSE Sensex 382 अंक यानी 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 49,947.05 पर खुला. वहीं, निफ्टी 112.40 अंक यानी 0.75 फीसदी बढ़त के साथ 15,018.45 पर ओपन हुआ. आज सबसे अधिक बैंक और मेटल सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है. मार्केट खुलने के थोड़ी देर बाद ही तेजी से उछला. दोपहर 12 बजे के करीब सेंसेक्स 715 अंक उछलकर 50,279 के करीब पहुंच गया. बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक के शेयर बढ़े हैं. इससे वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 14 हजार पर जाकर बंद हुआ था. हालांकि, आज रिकवरी देखने को मिल रही है. बता दें कि गुरुवार को BSE पर Sensex 337 अंक यानी 0.68% की गिरावट के साथ 49,564.86 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 107 अंक यानी 0.71 फीसदी गिरावट के साथ 14,922.70 पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में रही तेजी

मार्केट खुलते समय bse पर सबसे अधिक इंडसइंड बैंक, ONGC, SBI, ICICI Bank, Kotak Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Bharti airtel, HDF, Bajaj fianance, ONGC, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, टाइटन समेत शेयरों में बढ़त है. वहीं, पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट है.