आठ अधिकारियों का स्थानांतरण, प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार
-
-
- मीणा, तितरमारे और विजयालक्ष्मी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
- 16 आईपीएस भी इधर से उधर, काम्या मिश्रा बनीं एएसपी सचिवालय
-
(आज समाचार सेवा)
पटना। सरकार ने आठ बड़े अधिकारियों का तबादला करते हुए नयी जिम्मेवारी दी है। सामान्य प्रशासन से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार पथ निर्माण व पंचायती राज क अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने उन्हें वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित किया है। श्री मीणा के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा कई महीनों से चल रही थी।
अधिसूचना के अनुसार अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत को अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है। उन्हें आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को प्रधान सचिव पंचायती राज पदाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेवारी संभालेंगे। वे पूर्व की तरह परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद और जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
सचिव परिवहन विभाग संजय कुमार अग्रवाल को आपदा प्रबंधन के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेवारी संभालने को कहा गया है। वे पूर्व की तरह जांच आयुक्त, प्रमंडलीय आयुक्त पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सिर्फ उन्हें शिेष कार्य पदाधिकारी आपदा प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेवारी से मुक्त किया गया है। अपर सचिव ग्रामीण विकास राजीव रौशन का नया कृषि निदेशक बनाया गया है। श्री रौशन अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका मिशन एवं मिशन निदेशक जल-जीवन-हरियाली के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
प्रधान सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन डा एन विजयालक्ष्मी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत संयुक्त सचिव कृषि एवं किसान कल्याण के रुप में अपनी नयी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगी। सचिव उद्योग विभाग नर्मदेश्वर लाल को सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन के पद पर पदस्थापित किया गया है। कृषि निदेशक आदेश तितरमारे को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत उपाध्यक्ष, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट मुंबई के पद पर नियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले सभी पदाधिकारी को नये पदस्थापन पर योगदान करने के लिए राज्य सरकार ने विरमित कर दिया है।
16 आईपीएस भी इधर से उधर, काम्या मिश्रा बनीं एएसपी सचिवालय
2018 और 2019 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें एसडीपीओ या सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती की गई है। जिसमें सागर कुमार एसडीपीओ रक्सौल, पूवी चंपारण को सहायक समादेष्टा बीएमपी-३ गया,पूरण कुमार झा एसपी नगर भागलपुर को सहायक समादेष्टा बीएमपी-१५ बगहा, वैभव शर्मा एएसपी दरभंगा को एसडीपीओ मसौढी,सैयद इमरान मसूद एएसपी मुजफ्फरपुर पश्चिम को एसडीपीओ दानापुर, श्रीमती नवजोत सिमि एएसपी पटना को एसडीपीओ डिहरी रोहतास, अमित रंजन एएसपी रोहतास को एएसपी नगर पटना, हिमाशु एएसपी समस्तीपुर को एसडीपीओ आरा सदर, अरविंद प्रताप सिंह एसडीपीओ सासाराम रोहतास को एसडीपीओ बाढ,रौशन कुमार एएसपी गया को एसडीपीओ अरवल, अवधेश दिक्षित एएसपी बेगुसराय को एसडीपीओ पालीगंज,भरत सोनी एएसपी भागलपुर को एएसपी विधि व्यवस्था गया,श्रीराज एएसपी मोतीहारी को एसडीपीओ डुमराव बक्सर, चन्द्र प्रकाश एएसपी नवादा को एसडीपीओ रक्सौल पूर्वीचंपारण, अभिवन धिमन एएसपी पूर्णिया को एसडीपीओ अरेराज मोंतीहारी, शुभम आर्या एएसपी पटना को एएसपी नगर भागलपुर और श्रीमती काम्या मिश्रा एएसपी वैशाली को एएसपी सचिवालय पटना मे पदस्थापित किया गया है।