पटना

बिहार में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी


सूबे में मिले 4002 नये संक्रमित, पटना में 795, रिक वरी दर 93.44 प्रतिशत

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार मे कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पडती जा रही है इसका वजह पूर्ण लॉक डाउन है। हालाकि संक्रमितो के मौत का आकडा कम होने का नाम नही ले रहा है। पिछले 24 घंटे मे राज्य मे कोरोना से 107 लोगो की मौत हों गयी है जबकि राजधानी पटना में रविवार को 8 मरीजो की मौत हो गयी है। बात करे बिहार मे कोरोना की स्थिति की तो रविवार को कोरोना के कुल 4002 नए मामले सामने आये है।

वहीं पटना मे कोरोना के 795 संक्रमितो के नए मामले पाये गये है। जबकि विगत 24 घंटे मे कोविड से 8111 मरीज ठीक हुए है जिसके बाद अब तक कुल 644335 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान मे रिकवरी दर 93.44 प्रतिशत हो गया है जबकि वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या 40691 है।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकडो के मुताबिक अररिया मे 145, अरवल 28, औरंगाबाद 72, बाका 30, बेगुसराय 180, भागलपुर 123, भोजपुर 36, बक्सर 53, दरभंगा 96, पूर्वी चंपारण 97, गया 126, गोपालगंज 120, जमुई 32, कैमूर 23, कटिहार 108, खगडिया 49, किशनगंज 78, लखीसराय 64, मधेपुरा 107, मधुबनी 88, मुगेंर 38, मुजफ्फरपुर 195, नालदा 86, नवादा 38, पूर्णिया 118, रोहतास 26, सहरसा 119, समस्तीपुर 169, सारण 72, शेखपुरा 18, शिवहर 39, सीतामढी 53, सिवान 70, सुपौल 187, वैशाली 154 और पश्चिमी चंपारण मे कोरोना के कुल 117 नए मामले मिले है।