पटना

बिहार विधान मंडल में 7894 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश


(आज समाचार सेवा)

 पटना। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 205 में निहित प्रावधान के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक से संबंधित 7894.2624 करोड़ रुपए का तृतीय अनुपूरक बजट बिहार के उप मुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने आज बिहार विधान मंडल में पेश किया।

बिहार विधान मंडल में आज उपस्थापित किए गए तृतीय अनुपूरक व्यय विवरण में वार्षिक स्कीम मद में 5802.9153 करोड़ रुपए, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में (प्रभृत सहित) 2087.9791 करोड़ रुपए और केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 3.3680 करोड़ रुपए सहित कुल 7894.2624 करोड़ रुपए का स्कीम वार प्रस्तावित राशि शामिल है।

वार्षिक स्कीम मद के अंतर्गत 5802.9153 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान तृतीय अनुपूरक आगणन में प्रस्तावित किया गया है, जिसमें केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के केंद्रांश एवं राज्यांश मद में 4290.9263 करोड़ रुपए का प्रावधानित है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बीआरजीएफ अंतर्गत ऊर्जा के स्कीम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना शामिल है।वार्षिक स्कीम के राज्य स्कीम मद में 1511.9890 करोड़ रुपए प्रावधानित किए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, अभियंत्रण महाविद्यालय भवन (निश्चय), बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं, दरभंगा हवाई अड्डा, इंजीनियरिंग, तकनीकी महाविद्यालय और संस्थाओं के लिए भवन, समाज कल्याण अंतर्गत भवनों के निर्माण, सतत् जीविकोपार्जन योजना, कृषि कार्यालय भवन तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना शामिल है। इसी प्रकार स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय (प्रभृत्त सहित) मद के अंतर्गत तृतीय अनुपूरक आगणन में 2087.9791 करोड़ रुपए की राशि प्रावधानित है, जिसमें षष्टम् राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत पंचायती राज संस्थाओं हेतु, राज्य के विद्युत उपभोक्ता के सब्सिडी मद में, प्राकृतिक आपदा के कारण राहत हेतु, षष्ठम् राज्य वित्त आयोग द्वारा नगर निकायों को निर्धारित अनुदान हेतु (अंतर राशि) शामिल है। इसके अलावा केंद्रीय क्षेत्र स्कीम में अतिरिक्त प्रावधान 3.3680 करोड़ रुपए का है, जिसमें 3.06 करोड़ रूपए निर्भया स्कीम हेतु प्रावधानित है। इसकी राशि केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है।