News TOP STORIES पटना बिहार

बिहार में जाति आधारित गणना का रास्‍ता साफ, नीतीश बोले-बैठक में सभी पार्टियों ने दी सहमति


पटना, । Caste Census in Bihar: बिहार में जाति आधारित गणना का रास्‍ता साफ हो गया है।   बिहार में जाति आधारित गणना का रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संवाद कक्ष में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से राज्य में जाति आधारित गणना कराने का फैसला लिया गया। कैबिनेट की अगली बैठक में प्रस्ताव पास होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं को मीडिया से रूबरू कराते हुए कहा कि बिहार में सभी धर्मों की जातियों एवं उपजातियों की गणना कराई जाएगी। इसके पहले कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होगा। ऐसी गणना करने वाला बिहार दूसरा राज्य होगा। इससे पहले कर्नाटक ने कराया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हुई।

डेढ़ घंटे तक चली बैठक 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से जाति आधारित गणना कराने की सहमति दी और अपने-अपने सुझाव भी दिए। नौ से 10 महीने में गणना का काम पूरा करने पर सहमति बनी। पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने इसका नाम जाति आधारित गणना दिया है। सभी नौ दलों ने इसपर फैसला लिया है। किसी तरह से कोई मतभेद नहीं है। हम सबने अपनी तरफ से केंद्र सरकार से अनुरोध किया था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला था। इसलिए हमने खुद से कराने का निर्णय लिया। इस कार्य के लिए वित्तीय व्यवस्था भी की जाएगी। इसमें अधिकारियों को लगाया जाएगा। कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। विज्ञापन देकर सभी दलों और आम लोगों को जानकारी दी जाएगी।