पटना

बिहार में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार


पटना (आससे)। दो दिनों के अंतराल पर बिहार में फिर नये कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ के पार हो गयी। रविवार को 53,531 सैंपलों की जांच की गयी, इसमें 126 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके पूर्व 18 मार्च को 107 नये संक्रमितों की पहचान की गयी थी। वहीं, 19 मार्च को 90 व 20 मार्च को 88 नये कोरोना संक्रमित मिले थे। राज्य में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 522 है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 126 नये कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक 52 संक्रमितों की पहचान पटना में हुई, जबकि भागलपुर में 13 नये संक्रमित मिले। शेष 21 जिलों में 10 से कम नये संक्रमित मिले। 15 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिले। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 74 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए।

राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.21 फीसदी है। राज्य में अबतक 2,63,569 कोरोना संक्रमित मिलें हैं, जिनमें 2,61,487 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1559 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।