पटना

पटना: गृहमंत्री का 100 करोड़ वसूली लक्ष्य था, तो अन्य का क्या टारगेट


शासन करने का उद्वव सरकार ने खो दिया अधिकार : रविशंकर

(आज समाचार सेवा)

पटना। केन्दीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूछा है कि अगर महाराष्ट्र के गृह मंत्री का १०० करोड़ की वसूली का लक्ष्य था तो अन्य मंत्रियों का क्या टारगेट होगा? यह सवाल रविवार को उन्होंने उद्वव ठाकरे से पूछा। वे भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है।

उन्होंने असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन बाझे को १०० करोड़ रुपये प्रति महीने वसूली करने को कहा था। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उद्वव सरकार ने शासन करने का अधिकार खो दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लूट चल रही है, दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गृह मंत्री कह रहे हैं कि परमवीर सिंह खुद को बचाने के लिए झूठ आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह साफ हो गया है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख की तरफ से सचिन बाझे को बार-बार गृहमंत्री के लिए पैसा इकट्ठा करने का निर्देश दिया था। उन्होंने पूछा कि किसके दबाव में सचिन बाझे की नियुक्ति हुई थी? ठाकरे और शरद पवार बताये कि कितने-कितने रुपयों का लक्ष्य महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों को दिया गया था।