( निज प्रतिनिधि)
पटना। बिहार में लगे लॉकडाउन का सुखद परिणाम कोरोना संक्रमण में कमी के रूप में साफ तौर पर देखा जा सकता है। यह अनुशासनात्मक रवैया का ही नतीजा है कि अब बिहार में लॉकडाउन हट गया है और केवल नाइट कर्फ्यू ही लागू है। हालांकि जैसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, अगर हम अभी नहीं चेते, तो कोरोना संक्रमण को दोबारा बढऩे का मौका मिल जाएगा। भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई हो मगर एहतियात बरतना जरूरी है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए पिछले 24 घंटो के आंकड़ों की बात करें, तो बिहार में 566 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक्टिव केस में भी कमी दर्ज की गई है। बिहार के हॉटस्पॉट रहे राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में मात्र 45 मरीजों की पुष्टि हुई है, जो कि काफी सुखद है।
वहीं अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 26, बेगूसराय में 20, दरभंगा में 26, पूर्वी चंपारण में 12, गोपालगंज में 42, कटिहार में 23, किशनगंज में 15, मधेपुरा में 17, मुंगेर में 25, मुजफ्फरपुर में 37, पूर्णिया में 33, सहरसा में 12, समस्तीपुर में 31, सारण में 31, सीतामढ़ी में 12, सीवान में 11, सुपौल में 24 और वैशाली में 18 मरीजों की पुष्टि हुई है।
इन आंकड़ों के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस की संख्या 6348 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में बिहार में 1099 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साथ ही इसी दौरान राज्य में 14 मौतें दर्ज की गई है। वही बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 97.79 प्रतिशत है।