पटना। बिहार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि की बात होगी कि अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले 10 से 15 दिनों के भीतर राज्य में कोरोना का अंत हो जाएगा। यह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी करने वाला आंकड़ा बता रहा है। दरअसल, विभाग की ओर से पिछले 10 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो बीच के एकाध दिन छोड़ कर हर दिन 30 से 40 नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज किया जा रहा है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं संक्रमण का दम तोड़ता रेशियो कुछ यूं ही बना रहा तो प्रदेश की जनता को इस महीने के अंत तक महामारी से निजात मिल जाएगा। अगर रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट को मानें तो 55 गिरावट के साथ 294 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को यही संख्या 349 थी। रविवार को सामने आए नए संक्रमितों की कुछ जिलों की स्थिति पर गौर करें तो राजधानी पटना में 48, वैशाली में 16 नए संक्रमित मरीज पाए गए।
इसके अलावा अररिया 17, बाका 1, औरंगाबाद 1, बेगुसराय 6, भागलपुर 1, भोजपुर 4, दरभंगा 19, ईस्ट चंपारण 14, गया 2, गोपालगंज 15, जमुई 2, जहानाबाद 1, कटहिार 10, खगडिया 5, किशनगंज 7, लखीसराय 3, मधेपुरा 8, मधुबनी 5, मुगेंर 2, मुजफ्फरपुर 11, नालदा 3, नवादा 1, पटना 48, पूर्णिया 16, रोहतास 4, सहरसा 23, समस्तीपुर 9, सारण 10, शेखपुरा 3, सीतामढी 5, सीवान 3, सुपौल 11, वैशाली 16 और दूसरे राज्यो से आये संक्रमितो की संख्या 2 है।
रविवार को 1 लाख 6 हजार 662 लोगों का सैंपल जांच किया गया। अभी तक 7 लाख 6 हजार 955 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 3188 है तथा रिकवरी रेट 98.23 को भी क्रास कर चुका है।