Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

बिहार में रेल इंजन को कबाड़ में बेचने का मामला, हेल्पर के बयान के बाद हुआ कारनामे का खुलासा


समस्तीपुर समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के समीप खड़े स्टीम इंजन को बेचने का असली मास्टर माइंड सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव रंजन झा है। यह जानकारी रेलवे न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद रिमांड पर लिए गए हेल्पर सुशील कुमार यादव ने पूछताछ में दी। आरपीएफ की ओर से फरार घोषित करने और संपत्ति कुर्क करने का इश्तेहार लगाने के बाद रेलवे न्यायालय खगडिय़ा में उसने आत्मसमर्पण किया था। हेल्पर को आरपीएफ ने तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर के कहने पर ही पूरा काम किया जाता था। सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ठीकेदार पंकज कुमार ढनढानिया अब भी फरार हैं। दोनों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

 

  • -स्टीम इंजन बेचने के असली मास्टर माइंड सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  • -हेल्पर सुशील ने रिमांड के दौरान पूछताछ में दी जानकारी
  • -पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के समीप खड़े स्टीम इंजन को बेचने का मामला