पटना

बिहार में वज्रपात से दो की मौत


(आज समाचार सेवा)

पटना। कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बुधवार को भी दिन भर बादल छाये रहे। कभी बूंदाबांदी तो कभी झमाझम बारिश होती रही। जमुई और बांका जिले में बारिश के दौरान हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी। बारिश से नदियों के जलस्तर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।

बारिश के दौरान जमुई जिले के खैरा की अरनमाबांक पंचायत के चितवार गांव में एक चरवाहे की मौत हो गयी। चितवार निवासी निर्मल यादव घर के समीप खेत में पशु चराने के दौरान ठनका की चपेट में आ गया। वहीं बांका जिले के बाराहाट प्रखंड के चंगेरी गांव में बुधवार शाम अचानक हुए बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई । महिला गिरीश मंडल की पत्नी उमा देवी (40) मवेशियों को चारा देने खेत की ओर गई हुई थी। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गई।