-
-
- होगा अब मुकदमों का स्पीडी ट्रायल
- 74 एडीजे जिलों में किये गये पदस्थापित
-
(आज समाचार सेवा)
पटना। शराब कारोबारियों के खिलाफ कानून का शिकंजा सख्त हो गया है। सरकार ने शराब से संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए सभी जिलों में स्पेशल कोर्ट के अपने फैसले को अमलीजामा पहना दिया है। बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम २०१६ के अंतर्गत निर्गत विशेष न्यायालय हेतु पदनामित अधिसूचना को संशोधित करते हुए पटना हाइ कोर्ट की अनुशसा पर सभी जिलों में गठित स्पेशल कोर्ट में ७४ अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीशों की तैनाती कर दी है। यानी हर जिले में दो-दो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पदस्थापित किया गया है।
सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि शराब से जुड़े मामलों को स्पीडी ट्रायल कराकर त्वरित ढंग से निबटारा किया जायेगा। इसी कड़ी में नवगठित स्पेशल कोर्ट में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के न्यायिक दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार आनंद कुमार सिंह नंबर दो एवं सत्येंद्र सिंह को अररिया, सुनील दत्त पांडेय एवं संजय कुमार झा को औरंगाबाद, जावेद अहमद खान एवं पीयूष कुमार को बांका, दीपक भटनागर एवं पंकज मिश्रा को बेगूसराय, उसंजय कुमार नंबर दो एवं शरद चंद्र श्रीवास्तव को भागलपुर, मनोज कुमार नंबर एक एवं असिताभ कुमार को भोजपुर, राजेश कुमार त्रिपाठी एवं आशुतोष कुमार सिंह को बक्सर, मनोज कुमार द्वेदी एवं मो इनायत करीम को दरभंगा, अरविंद कुमार शर्मा एवं राहुल उपाध्याय को पूर्वी चंपारण, आरती कुमारी सिंह एवं वृजेश पांडेय, एवं अजीत कुमार मिश्रा को गया में पदस्थापित किया गया है।
लवकुश कुमार एवं दीपक कुमार को गोपालगंज, राकेश कुमार नंबर वन एवं संजय कुमार सिंह नंबर दो को जमुई, विजेंद्र कुमार एवं धीरेंद्र मिश्रा को जहानाबाद, आलोक गुप्ता एवं आलोक कुमार पांडेय नंबर वन को कैमूर, पवन कुमार झा एवं सुशील कुमार त्रिपाठी को कटिहार, अली अहमद एवं शरत चंद्र कुमार को खगडिय़ा, आशुतोष पांडेय एवं विवेक भारद्वाज को किशनगंज, ओम प्रकाश नंबर छह एवं संदीप सिंह को गया से स्थानांतरित करते हुए लखीसराय में पदस्थापित किया गया है।
इसी तरह विनय प्रकाश तिवारी एवं विद्या प्रसाद को मधेपरुा, जया प्रकाश को मधंबनी एवं ओम सागर को झंझारपुर, महेश कुमार एवं चंचल कुमार तिवारी को मुंगेर, राकेश कुमार एवं संजय कुमार नंबर तीन को मुजफ्फरपुर, प्रभाकर झा एवं मनीष कुमार शुक्ला को नालंदा, प्रमोद कुमार पंकज एवं अरविंद कुमार सिंह को नवादा, राजीव रंजन कुमार को पटना, मनोज कुमार नंबर दो को पटना सिटी, शैलेंद्र कुमार पांडा को बाढ़, धनंजय कुमार सिंह को दानापुर, कुमार अमित मानु एवं रंजन कुमार मिश्रा को पूर्णिया, अनंत सिंह एवं परिमल कुमार मोहित को रोहतास, पुष्पम कुमार झा को सहरसा, योगेश कुमार गोयल एवं दशरथ मिश्रा को समस्तीपुर, धर्मेंद्र झा एवं संजय कुमार सिन्हा नंबर दो को सारण, राजीव कुमार नंबर तीन को शेखपुरा, रविंद्र कुमार को शिवहर, सुशांत कुमार एवं भूपेंद्र सिंह को सीतामढ़ी, पन्ना लाल एवं सुधीर सिन्हा को सीवान, नवीन कुमार ठाकुर एवं कमलेश चंद्र मिश्रा को सुपौल, सुधाकर पांडेय एवं विजय कृष्ण सिंह को वैशाली तथा अरुण कुमार शर्मा एवं को पश्चिम पंचारण तथा प्रमोद कुमार को बगहा स्पेशल कोर्ट में अपर जिला एवं दंडाधिकरी के रुप में पदस्थापित किया गया है।