-
-
- मिडिल स्कूलों बहाल होंगे 8,386 शारीरिक शिक्षा अनुदेशक
- पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति को होगी परीक्षा
-
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में नये साल (वर्ष 2022) में तकरीबन सवा लाख से अधिक स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके साथ ही 8,386 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक नियुक्त होंगे। 1300 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए परीक्षा भी होगी। छठे चरण के तहत होने वाली स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने वाली है।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की पहल पर शिक्षा विभाग छठे चरण के स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य मार्च तक पूरा कर लेगा। नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। छठे चरण में प्रारंभिक शिक्षकों के 90 हजार से अधिक तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 32,714 पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आपको याद दिला दूं कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की पहल पर राज्य में तकरीबन 90 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दो चरण में काउंसलिंग हुई।
पहले चरण में उन नियोजन इकाइयों के लिए काउंसलिंग हुई, जिनमें छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं पड़े थे। दूसरे चरण में उन नियोजन इकाइयों के लिए काउंसलिंग हुई, जिनमें छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन पड़े थे। पहले चरण की काउंसलिंग गत पांच जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक हुई। इससे इतर दूसरे चरण की काउंसलिंग गत दो अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चली। दो चरण की काउंसलिंग में ऐसी भी नियोजन इकाइयां हैं, जिसकी काउंसलिंग या तो स्थगित हुई या रद्द हुई। ऐसे नियोजन इकाइयों की संख्या तकरीबन 1,368 है। इन नियोजन इकाइयों के लिए 17 जनवरी से काउंसलिंग चल रही है।
7वें चरण में होगी 37,440 सेकेंडरी-प्लसटू शिक्षकों की बहाली
पटना (आशिप्र)। राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सातवें चरण में 37,440 शिक्षकों की बहाली होगी। छठे चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति शुरू हो जायेगी।
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सातवें चरण में होने वाली 37,440 शिक्षकों की बहाली के लिए माध्यमिक शिक्षकों के 25,270 एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 12,170 पद हैं। माध्यमिक शिक्षकों के 25,270 पदों में हिंदी के 3000, अंग्रेजी के 5054, गणित के 5054, विज्ञान के 5054, सामाजिक विज्ञान के 5054, संस्कृत के 1054 एवं उर्दू के 1000 पद हैं।
इसी प्रकार उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 12,170 पदों में अंग्रेजी के 2125, गणित के 2104, भौतिकी के 2384, रसायनशास्त्र के 2221, प्राणिशास्त्र के 723, बनस्पतिशास्त्र के 835, कम्प्यूटर साइंस के 1673 एवं मैथिली के 105 पद हैं।
दूसरी ओर छठे चरण के तहत 32,714 सेकेंडरी-प्लसटू शिक्षकों की बहाली के लिए आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन तीन फरवरी तक किया जाना है। काउंसलिंग आठ फरवरी से होनी है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन इकाइयों के माध्यम से नियोजन पत्र 17 और 18 फरवरी को दिये जाने हैं। औपबंधिक मेधा सूची पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक आपत्ति ली जानी है। आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन तीन फरवरी तक किया जाना है। नगर निगम के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच (मिलान) कोटिवार एवं विषयवार आठ फरवरी तक की जानी है।
नगर परिषद के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच (मिलान) कोटिवार एवं विषयवार नौ फरवरी तक की जानी है। नगर पंचायत के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच (मिलान) कोटिवार एवं विषयवार 10 फरवरी तक की जानी है। जिला परिषद के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच (मिलान) कोटिवार एवं विषयवार 11 फरवरी तक की जानी है। उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच या मिलान के आधार पर तैयार अंतिम चयन सूची का जिला परिषद-शहरी निकाय द्वारा अनुमोदन 14 फरवरी तक किया जाना है।
अनुमोदित अंतिम मेधा सूची व रोस्टर बिन्दु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची और विद्यालय व विषयवार रिक्ति का जिला के एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशन 15 फरवरी तक किया जाना है। जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा सहमति पत्र प्राप्ति के उपरांत मेधा क्रम में नगर निकाय में नियोजन पत्र 17 फरवरी को निर्गत किया जाना है। जिला परिषद में नियोजन पत्र 18 फरवरी को निर्गत किया जाना है।
इससे इतर मिडिल स्कूलों में 3,508 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति जल्द होगी। इसके लिए शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के 8,386 पद पहले ही सृजित किये जा चुके हैं। सृजित पद जिलों को आवंटित किये गये हैं। जिलों द्वारा 24 जनवरी तक स्कूलों को शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद बांटे जायेंगे। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के स्वीकृत 8,386 पदों में से ही पहले चरण में 3,508 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति होनी है।
बच्चों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 में निहित प्रावधान के आलोक में 8,000 रुपये प्रतिमाह की दर से नियत वेतन 200 रुपये वार्षिक वेतन वृद्धि सहित राज्य के 8,386 राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में तत्काल एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का पद अर्थात कुल 8,386 पद के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।