पटना

बिहार में 26 जुलाई से सक्रिय होगा दक्षिण-पश्चिम मानसून, भारी बारिश और वज्रपात की संभावना


पटना। बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं 26 जुलाई से इसके जोर पकड़ने के आसार है। मानसून की सक्रियता बढ़ने से उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व के क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते मौसम विभाग की ओर से येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में अगले 24-48 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य में 26 जुलाई से ट्रफ रेखा गुजरने के साथ मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। ट्रफ लाइन जिस इलाके से गुजरेगी वहां भारी बारिश की आशंका रहेगी।

मौसम विभाग ने बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के लिए राज्य के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बाकी जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि 26 जुलाई से दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद आने वाले अगले 3 से 4 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है।