उत्तर प्रदेश बिहार वाराणसी

बिहार ले जा रहा था तस्करी की शराब, जीआरपी ने दबोचा


कैण्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर आठ एवं नौ से राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार को शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। उसके पास मौजूद झोले से अंग्रेजी शराब की आठ बोतले बरामद हुई। आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्जकर जीआरपी ने उसे जेल भेज दिया। जीआरपी के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह अपने हमराह हेड कांस्टेबल आजाद खॉं और सौरभ कुमार सोनकर के साथ प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबीर से सूचना दी कि प्लेटफार्म नम्बर आठ एवं नौ स्थित स्वचालित सीढ़ी के पास बेंच पर दो लोग झोला लेकर बैठे है, जो संदिग्ध लग रहे है। इसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ी की तरफ बढ़ी। पुलिस देख सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक के पास मौजूर्द झोले से चार तथा दूसरे के पास से चार बोतल १०० पाइपर्स ब्लेन्डर स्क्रास बिस्क्री अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में एक ने अपना नाम सुहेल (२०), अलाम निवासी वार्ड नम्बर १४ आदर्श कालोनी थाना कोईलवर जिला भोजपुर बिहार तथा नवीन कुमार निवासी हरिश्चन्द्र नगर थाना बीयूर जिला पटना बिहार बताया। उन्होने बतायकि वह शराब ले जाकर बिहार में बेचते है। जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बतायाकि शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा गया है। दोनो का आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया।