वाराणसी

बीएचयू रक्तबैंक में हुई रक्त की कमी, रक्तदान करने पहुंचे चिकित्सक


सर सुन्दर लाल अस्पताल के रक्त बैक में रक्त की कमी की जानकारी मिलने पर चिकित्सकों ने खुद मोर्चा संभाल लिया। गुरुवार को डाक्टर लांउज में शिविर लगाकर तीन दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने रक्तदान किया। गौरतलब है कि इस कोरोना काल में रक्तदाताओं की कमी हो गयी है। रक्त की कमी से मरीजों के इलाज में चिकित्सकों को बाधा आ रही है। रक्त की कमी से रक्त बैंक के जूझने की सूचना अस्पताल के चिकित्सकों के संज्ञान में आयी। तत्पश्चात चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सभी चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया कि रक्त की कमी की से किसी भी मरीज के इलाज में हम दिक्कत नहीं आने देंगे। इसी के तहत गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर बी के शुक्ल, चिकित्सा अधीक्षकप्रोफेसर एस के माथुर , प्रभारी आचार्य ट्रॉमा सेंटर प्रोफेसर संजीव कुमार गुप्त, प्रोफेसर आर एन चौरसिया, प्रोफेसर पुनीत ,ब्लड बैंक प्रभारी प्रोफेसर संदीप कुमार के अलावा संस्थान के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक ने रक्तदान किया। संस्थान के चिकित्सक ओटी, ओपीडी, एवम लेबोरेटरी के कार्यों को संभालते हुए रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के पश्चात किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। वही इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने पहुंची कुछ महिला चिकित्सक रक्तदान की अहर्ता पूरी नहीं करने के कारण वंचित रह गयी। हालांकि इन्होंने संकल्प लिया कि अहर्ता पूरी करने के बाद रक्तदान जरूर करेंगी। रक्तदान शिविर का मोर्चा डॉक्टर संदीप कुमार , डॉक्टर दिनेश सिंह, डॉक्टर नीलम सिंह , आशुतोष कुमार सिंह , रजनी गुप्त, स्वरना, अनीस जॉन,शान्ति,सरोज सिंह,विजय पटेल ,प्रमोद गौंड ने संभाल रखा था।