वाराणसी

कार्यमें लापरवाही, आधा दर्जन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी


मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। श्री मधुसूदन गुरुवार को विकास भवन सभागार में पशुपालन, सिंचाई, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, ग्राम्य विकास विभाग लोक निर्माण विभाग, पंचायत राज, कृषि, सहकारिता, उद्योग खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण आपूर्ति विभाग, उद्यान एवं अन्य विभागों की बैठक कर रहे थे। इस दौरान कौशल विकास मिशन में अपेक्षित सुधार न रहने पर प्रबंधक कौशल विकास मिशन को कारण बताओ नोटिस तथा प्रभारी बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया। निर्देशित किया गया। गतवर्ष के कार्य नहीं पूर्ण किए जाने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को कारण बताओ नोटिस तथा विकासखंड चिरईगांव में वृद्धा पेंशन का सत्यापन लंबित रहने पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, चिरईगांव को कारण बताओ नोटिस तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वाराणसी को निर्देशित किया गया। आगामी विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षकए चिकित्सा शिक्षा के प्रभारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को बुलाने हेतु जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। विकास कार्यक्रमों में जिन अधिकारियों के प्रगति ठीक नहीं है उनको निर्देशित किया गया कि माह के अंत तक प्रगति कर लें ताकि वे बी0 श्रेणी में आ जाए। आईजीआरएस जनसुनवाई में किसी भी अधिकारियों के पास डिफाल्टर श्रेणी में लंबित न हो। उसका निस्तारण ही कर लिया जाय।