Latest News पटना बिहार

 बीएसईबी ने 12वीं के आर्ट्स,साइंस और कॉमर्स के नतीजे किए घोषित, 78.04% स्टूडेंट्स हुए पास


 बिहार बोर्ड 12वीं 2021 का रिजल्ट कुछ देर में जाारी हो जाएगा।कोविड-19 काल में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं कराने वाला बिहार अब बोर्ड अन्य बोर्ड की अपेक्षा इस बार नतीजे भी सबसे पहले जारी कर रहा है। कुछ मिनटों में शिक्षामंत्री 12वीं के नतीजों का ऐलान करने वाले हैं।इसके साथ ही टॉपर का पता भी चल जाएगा। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2020 में साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने कुल 95.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 95.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था। इसके अलावा आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 94.80 फीसदी प्राप्त किए थे। इस तरह आर्ट्स ,साइंस और काॅमर्स तीनों में लड़कियों ने बाजी मारी थी। आइए जानते हैं- पिछले साल यानी कि 2020 में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में कौन थे टॉपर।

साल 2020 में आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर

साक्षी कुमार, मुकेश कुमार, सिंपी कुमारी ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

साल 2020 में कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर

कौसर फातिमा, सुंधाशु नारायण चौधरी, ब्यूटी राज, राहुल कुमार, अमित कुमार, कर्नल कुमार, कणाल कुमार, सबीहा परवीन, यशवंत राज, सौम्य भारती ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

साल 2020 में साइंस स्ट्रीम टॉपर

नेहा कुमारी, जहांगीर आलम, शिवम कुमार वर्मा, मनीष कुमार जायसवाल, नवीन कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक सुमन, शिवानी शर्मा, उज्जवल कुमार, ज्योत्सना शिखा, किशन कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, श्रेया कुमार, अंकिता कुमारी ने टॉप किया था।

BSEB 12th Result 2021: 1350233 स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस साल, बीएसईबी कक्षा 12 परीक्षा के लिए कुल 1350233 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 646540 लड़कियां हैं और 703693 लड़के हैं। वहींं बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 का रिजल्‍ट छात्र-छात्राएं आधिकारिक पोर्टल biharboardonline.in, biharboard.ac.in पर विजिट करके चेक कर सकेंगे।

25 दिनों में जारी हो रहा रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने महज 25 दिनों में कक्षा 12 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी को संपन्न हुईं और आज यानी कि 26 मार्च, 2021 को जारी किया जा रहा है।