Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय लखनऊ

Gorakhpur: जीप की बोनट पर बैठ व्यापारी ने किया स्टंट, पुलिस ने लिया एक्शन- गिरफ्तार


गोरखपुर, गोरखनाथ के नकहा ओवरब्रिज पर लकड़ी व्यापारी का जीप के बोनट पर बैठकर स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए स्टंट करने वाले व्यापारी को पकड़ लिया। हल्का दारोगा ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने और मानव जीवन को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज कराया। जीप को सीज करने के बाद पुलिस ने व्यापारी को न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत पर छूटा।

यह है पूरा मामला

इंस्टाग्राम पर नकहा ओवरब्रिज पर थार जीप की बोनट पर बैठकर स्टंट कर रहे लकड़ी व्यापारी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यापारी बोनट पर बैठा है। थार की अगली सीट पर बैठा उसका साथी पीछे से वीडियो बना रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि चलती जीप के बोनट पर लेटने के बाद व्यापारी बैठ जाता है और अपनी खुशी जाहिर करता है। प्रभारी निरीक्षक थाना गोरखनाथ दुर्गेश सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान जाहिदाबाद के लेबर तिराहा निवासी लकड़ी व्यापारी श्याम साहनी के रुप में हुई। उसे जीप समेत पकड़ लिया गया है।

बुधवार को रामगढ़ताल पुलिस ने पकड़ा था

रामगढ़ताल थाना पुलिस ने गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के सामने बाइक से स्टंट कर रहे युवक को बुधवार की सुबह बाइक समेत पकड़ा था। स्टंट कर रहे युवक का वीडियो स्थानीय लोगों ने गोरखपुर पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी।

अलाव स्थल से लकड़ियां उठाने की शिकायत

ठंड से राहत देने के लिए महानगर में जलाए जा रहे अलाव की लकड़ियां कुछ लोग उठा ले जा रहे हैं। शुक्रवार को नागरिकों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की। बताया कि जिन स्थानों पर कम लोग अलाव तापने आते हैं, वहां के अगल-बगल रहने वाले लकड़ियां उठा ले जा रहे हैं। नगर निगम 147 स्थानों पर अलाव जलाने का दावा कर रहा है। यहां 40-40 किलोग्राम लकड़ी पहुंचाई जा रही है। अभियंताओं का कहना है कि रेलवे स्टेशन, रेलवे बस स्टेशन, कचहरी बस स्टेशन, कमिश्नर कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय समेत 10 स्थानों पर लोग ज्यादा पहुंचते हैं। इसे देखते हुए सुबह ही लकड़ी पहुंचा दी जाती है।