Latest News खेल

WTC Final : साउथैंप्टन में लगातार हो रही है बारिश, टॉस में हो सकती है देरी


  • नई दिल्ली, : टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी लंबा है और शायद ही किसी ने सोचा होगा कि, क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भी किसी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ। आइसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत की और पिछले दो साल में कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत व न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह भी बनाई। आज से दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत की शुरुआत होगी और अगले कुछ ही दिन में दुनिया को पहला टेस्ट चैंपियन मिल जाएगा।

भारत व न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाले फाइनल मुकाबले में बारिश बड़ी बाधा बन रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक साउथैंप्टन में पूरी रात बारिश हो रही थी और अभी भी बारिश जारी है। बारिश की वजह से हो सकता है टॉस में देरी हो साथी ही इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे पहले दिन का खेल भी बाधित हो सकता है।

दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला

इसमें कोई शक नहीं है कि, भारत और न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है और दोनों ही टीमों में चैंपियन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर चुकी है और भारतीय पारी की शुरुआत का जिम्मा रोहित शर्मा व शुभमन गिल के हाथों में होगी। टीम इंडिया बेहद संतुलित लग रही है और अगर ये टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेल जाती है तो खिताबी जीत मुश्किल नहीं है। टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत दिख रही है जिसमें रोहित व गिल के बाद पुजारा, कोहली, रहाणे, रिषभ, जडेजा और अश्विन हैं। गेंदबाजी आक्रमण शायद ही इससे बेहतर हो सकती है क्योंकि पिच पर स्पिन को मदद मिली तो अश्विन व जडेजा कहर बरपा देंगे तो वहीं सिमर्स को मदद मिलती है तो फिर शमी, बुमराह व इशांत की तिकड़ी मौजूद है।