छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजापुर के नामी पुलिस स्टेशन के पास वाटर फिल्टर प्लांट के निर्माण में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कुछ दिन पहले ही बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के दौरान 22 जवान शहीद हो गए थे और 31 घायल हुए थे।
वहीं दूसरी तरफ दंतेवाड़ा डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ गादम और जंगमपाल गांवों के बीच वन क्षेत्र में फायरिंग के दौरान मागे गए एक नक्सली के सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था। इस नक्सली के पास से 8 एमएम पिस्टल, एक देसी बंदूक, 2 किलोग्राम आईईडी बरामद हुई है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इसकी जानकारी दी है।