Latest News महाराष्ट्र

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर ठाकरे सरकार का वार,


19 अगस्त को जब राणे की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी, तब मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित बाला साहब ठाकरे के स्मृति स्थल के पास बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं में टकराव देखने मिल सकता है.

मुंबई: मोदी सरकार में हाल ही में महाराष्ट्र के चार सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने राज्य में लौटे मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों का धन्यवाद दे रहे हैं. लेकिन शायद महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा रास नहीं आ रही है. यही वजह है कि यात्रा के दौरान भीड़ जुटाने के मामले में अब आपराधिक मामला स्थानीय पुलिस ने दर्ज करना शुरू कर दिया है.सोमवार को मुंबई से सटे ठाणे में केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल पाटील की यात्रा के दौरान जुटी भीड़ को कोरोना नियमों का उल्लंघन बताते हुए तीन आयोजकों के खिलाफ ठाणे पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उधर शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा में सांसद संजय राउत ने भी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा है. राउच ने कहा कि यात्रा में बिना मास्क के लोगों को जुटाना और कोरोना का उल्लंघन करना कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण देने जैसा है लिहाजा पुलिस ने की कारवाई जायज है.