गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका लगा है। वडोदरा जिले के वाघोडिया सीट से विधायक मधु श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मधु छह बार के बीजेपी विधायक रहे हैं। उनकी छवि एक दबंग और बाहुबली नेता की भी है। मधु श्रीवास्तव ने वडोदरा वर्कर्स कन्वेंशन में अपने इस्तीफे की घोषणा की। बीजेपी ने इस बार चुनाव में मधु श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिया, जिसकी वजह से वे नाराज बताए जा रहे थे। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जिससे पार्टी की टेंशन बढ़ गई है। मालूम हो कि बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए पूर्व सीएम विजय रुपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत कई दिग्गज नेताओं को उम्मीदवार नहीं बनाया है। मधु श्रीवास्तव का भी टिकट काटा गया है, जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मधु श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ता काफी दुखी हैं कि मुझे पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया और उन्हीं कार्यकर्ताओं ने मुझसे पार्टी से इस्तीफा देने के लिए कहा। उन्होंने बीजेपी को अब तक उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यावाद किया और दावा किया कि उन्होंने एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं किया। मधु श्रीवास्तव का टिकट कटने के बाद उनके परिवार में काफी गुस्सा है। उनकी बेटी और बीजेपी नेता नीलम श्रीवास्तव ने कहा, ”बीजेपी ने मेरे पिता का टिकट काटकर उनका अपमान किया है. मेरे पिता निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। मेरे पिता ने तालुका जिला पंचायत चुनाव में 20 में से 18 उम्मीदवारों को जीत लिया है। अगर अश्विन पटेल जिला पंचायत चुनाव नहीं जीत पाए तो विधानसभा कैसे जीतेंगे।” गुजरात में भी बागी नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से खफा पार्टी के कम से कम एक मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की धमकी दी है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। भाजपा ने अब तक कुल 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 166 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी के कुछ असंतुष्ट नेताओं ने कहा है कि वे अपने समर्थकों से परामर्श करने के बाद अपना अगला कदम उठाएंगे, लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक हर्षद वसावा ने शुक्रवार को नंदोड (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
Related Articles
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली
Post Views: 186 नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। साथ में नसीब सिंह, नीरज बसोया और राजकुमार चौहान ने भी बीजेपी की सदस्याता ली। वह बीजेपी में दूसरी बार शामिल हुए। इससे पहले भी वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए थे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, […]
सुशील मोदी ने विपक्षी एकता को बताया सत्ता के प्यासे हिरणों की दौड़
Post Views: 401 पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि जनाधार विहीन नीतीश कुमार परस्पर-विरोधी ताकतों का कुनबा जोड़कर देश को कमजोर सरकारों के दौर में लौटाना चाहते हैं, जबकि आज केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही चीन-पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली सरकार दे सकते हैं। विपक्षी एकता केवल मृग-मरीचिका उन्होंने कहा कि देश अब […]
सीतलकुची में पीड़ित परिवारों से मिलीं ममता, बोलीं-बुलेट का जवाब बैलेट से दूंगी
Post Views: 702 कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कूच बिहार स्थित सीतलकुची का दौरा किया। यहां पर चौथे चरण के मतदान के दौरान स्थानीय लोगों और केंद्रीय पुलिस बल के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ममता ने यहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात […]