- कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए कहा कि भारत बहुत पीड़ा से गुजरा है। उन्होंने कहा कि बीतें 100 सालों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है।
कोई बड़ा एलान कर सकते हैं मोदी
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना के संकट काल में कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर बात कर सकते हैं। वह लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतनें और लापरवाही नहीं करने की भी अपील कर सकते हैं। कोरोना महामारी की सुनामी बनकर आयी दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर दिया था और इस दौरान लाखों लोगों की जान गयी थी। अब देश के ज्यादातर हिस्सों में महामारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और विभिन्न राज्यों ने धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।