News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat : पीएम मोदी ने Mission LiFE का किया शुभारंभ, कहा- क्लाइमेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता


  1. नई दिल्ली / अहमदाबाद,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात में हैं। पीएम मोदी का आज गुजरात में दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ (Mission LiFE) का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भाग लिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन के शुभारंभ पर पीएम मोदी के साथ शामिल हुए हैं। इस दौरान 120 देशों के राजदूत भी शामिल हुए हैं। आज ही पीएम मोदी तापी के व्यारा (Vyara) में 1970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
  • 12:18 PM, 20 Oct 2022

    क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता: PM Modi

    मिशन लाइफ के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं। हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं और ये बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्लाइमेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता है।

  • 12:17 PM, 20 Oct 2022

    धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ता मिशन लाइफ

    पीएम मोदी ने कहा कि मिशन लाइफ इस धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ता है। उनका बेहतर इस्तेमाल करना सिखाता है। मिशन लाइफ इस बात पर भरोसा करता है की छोटे-छोटे प्रयासों का भी व्यापक प्रभाव हो सकता है।

  • 12:14 PM, 20 Oct 2022

    व्यायाम करते समये समय साइकिल का प्रयोग अधिक करें : PM Modi

    पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग एसी के तापमान को 17 डिग्री तक रखना पसंद करते हैं। इससे पर्यावरण पर खराब प्रभाव पड़ता है। व्यायाम करते समये समय साइकिल का प्रयोग अधिक करें। अपनी जीवन शैली को बदलने के लिए थोड़ा सा प्रयास करना पर्यावरण के लिए मददगार हो सकता है।

  • 12:11 PM, 20 Oct 2022

    लोग जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कर रहे हैं महसूस: PM Modi

    मिशन लाइफ के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा कि एक धारणा बनाई गई थी कि जलवायु परिवर्तन केवल एक नीति-संबंधी मुद्दा है, सरकार या अंतर्राष्ट्रीय संस्थान इसके बारे में कदम उठाएंगे। लेकिन अब लोग जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को महसूस कर रहे हैं।

  • 12:04 PM, 20 Oct 2022

    मिशन लाइफ का हुआ शुभारंभ

    पीएम मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से मिशन लाइफ का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

  • 11:50 AM, 20 Oct 2022

    पर्यावरण के प्रति जागरुक जीवन शैली को देता है बढ़ावा

    जॉर्जिया के पीएम इराकली गरीबाशविलि (Irakli Garibashvili) ने अपने वर्चुअल संदेश में कहा कि हमारा देश इस वैश्विक पहल का स्वागत और पूरी तरह से समर्थन करता है। साथ ही कहा कि मिशन लाइफ को इसे पीएम मोदी द्वारा समय पर शुरू किया गया है। यह पर्यावरण के प्रति जागरुक जीवन शैली को बढ़ावा देता है, जो दिमागी और जानबूझकर उपयोग के सिद्धांत पर केंद्रित है।

  • 11:44 AM, 20 Oct 2022

    जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामूहिक प्रतिक्रिया की आवश्यकता

    मिशन लाइफ के शुभारंभ पर एस्टोनिया (Estonia) की पीएम काजा कलास (Kaja Kallas) ने अपने वर्चुअल संदेश में कहा कि विश्व स्वच्छता दिवस (World Cleanup Day) में भारत बहुत सक्रिय रहा है। पिछले साल भारत में 1.2 मिलियन लोगों ने इसमें भाग लिया था जो प्रभावशाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामूहिक प्रतिक्रिया की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक मजबूत है। मिशन लाइफ को लॉन्च करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ उनके नेतृत्व के लिए हम पीएम मोदी के आभारी हैं।

  • 11:39 AM, 20 Oct 2022

    हमें चुनना होगा सहयोग: फ्रांस के राष्ट्रपति

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने मिशन लाइफ के शुभारंभ पर अपने संदेश में कहा कि ऐसे समय में जब हमारी दुनिया भू-राजनीतिक तनावों के अधीन है। हमें सहयोग चुनना होगा, क्योंकि कोई भी देश विशेष रूप से अकेले जलवायु परिवर्तन के लिए वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं कर सकता है।

  • 11:23 AM, 20 Oct 2022

    ‘मिशन लाइफ’ के वैश्विक लॉन्च के लिए पहुंचे हैं पीएम मोदी और गुटेरेस

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में मिशन लाइफ के वैश्विक लॉन्च के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान विदेंश मंत्री एस. जयशंकर और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं।

  • 10:32 AM, 20 Oct 2022

    केवड़िया में गुटेरेस के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही शीर्ष नेताओं ने नर्मदा जिले के केवड़िया में द्विपक्षीय वार्ता भी की।

  • 10:17 AM, 20 Oct 2022

    यूएन महासचिव से मिले पीएम मोदी

    केवड़िया के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की है। अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे।

  • 09:37 AM, 20 Oct 2022

    What is Mission LiFE ?

    लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट (LiFE) अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2021 में ग्लासगो में COP26 में लॉन्च किया गया था। प्रधानमंत्री ने वैश्विक नेताओं से पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाकर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया था। आज इसी लाइफ मिशन का शुभारंभ किया जाएगा।

  • 08:55 AM, 20 Oct 2022

    प्रधानमंत्री मोदी का आज का यह है पूरा शेड्यूल

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर केवड़िया में मिशन लाइफ (Mission LiFE) का शुभारंभ करेंगे। 12 बजे केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान 120 देशों के राजदूत मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में 3 बजकर 45 मिनट पर तापी जिले के व्यारा में 1970 करोड़ के विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

  • 08:35 AM, 20 Oct 2022

    व्यारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी लगभग 3:45 बजे तापी के व्यारा में विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे।

  • 08:34 AM, 20 Oct 2022

    मिशन लाइफ का जारी होगा लोगो और टैगलाइन

    मिशन लाइफ का जारी होगा लोगो और टैगलाइन

    पीएम मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एकता नगर, केवड़िया, गुजरात में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) में शामिल होंगे। इस दौरान पुस्तिका लोगो और टैगलाइन का शुभारंभ किया जाएगा।

  • 08:32 AM, 20 Oct 2022

    पीएम मोदी करेंगे मिशन लाइफ का शुभारंभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9:45 बजे केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज के दिन गुजरात के लिए कई खास परियाजनाओं की आधारशिला रखेंगे।