Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती परीक्षा के लिए 7 अक्टूबर तक करें अप्लाई, नवंबर में होगी परीक्षा


नई दिल्ली, : बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर पोस्ट एग्जाम (Child Development Project Officer post examination- Competitive Examination, Mains 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है। अब ऐसे में, इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकािरक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2022 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

 

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां 

बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा शुरुआत होने की तारीख – 21 सितंबर 2022

बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा फाॅर्म भरने की तारीख- 7 अक्टूबर 2022

बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा परीक्षा परीक्षा शुरू होनी की तारीख- 8 नवंबर 2022

बीपीएससी सीडीपीओ परीक्षा परीक्षा समाप्त होनी की तारीख- 9 नवंबर 2022

ये होगी फीस 

बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये देना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये है।

BPSC CDPO Recruitment 2022: Here’s how to apply: बीपीएससी सीडीपीओ परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

बीपीएससी सीडीपीओ परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा। इसके बाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी (मुख्य) के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब अपना यूजरनेम आईडी और पासवर्ड डालें और लॉग इन करें। अब आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।