पटना

बीपीएसी ने स्थगित की मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा


पटना (आससे)। बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 17 और 18 सितंबर को होनी थी। आयोग ने नोटिस में कहा, अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित की जाती है। नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।

बीपीएसी मोटरयान निरीक्षक लिखित परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर 2021 को दो पालियों में व 18 सितंबर 2021 को एक पाली में किया जाना था। 17 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र और दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक मोटर वाहन नियमावली एवं अधिनियम तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होनी थी। 18 सितंबर 2021 को केवल पहली पाली में ऑटोमोबाइल/यांत्रिक अभियंत्रण के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होनी थी।