Latest News खेल राष्ट्रीय लखनऊ

बीसीसीआइ के चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा, खिलाड़ी संघर्ष करें,


हाथरस, । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व बीसीसीआइ के चयनकर्ता चेतन शर्मा हाथरस शहर में पहली बार आए। हाथरस शहर को मशहूर कवि काका हाथरसी के नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में इस तरह के क्रिकेट लीग जैसे आयोजन होना अच्छी बात है। खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। हम भी कस्‍बों में खेलकर इस अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं। यूपी में कई क्रिकेटर अच्छे निकले हैं। मैंने केके शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ आगरा में क्रिकेट खेली है।

 

संघर्ष से मिलती है पहचान

बीसीसीआइ के चयनकर्ता चेतन शर्मा रविवार को हाथरस क्रिकेट लीग(एचसीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने से पहले मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा का हूं। मैने जगाधारी और करनाल में छोटे कस्बों में क्रिकेट खेला और आगे बढ़ा। उन्होंने कहा कि छोटे स्तर पर प्रतियोगिता व टूर्नामेंट कराकर नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करना चाहिए। इसी स्तर से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और ऐसे ही संघर्ष कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है।