अलीगढ़

बुलंदशहरः दरोगा की चिता की लकडी पर बैठ उठाई सीबीआई जांच की मांग


बुलंदशहर। शहीद दरोगा प्रशांत यादव के अंतिम संस्कार के दौरान उनका ममेरे भाई चिता की लकड़ियों पर बैठ गया और सीबीआई जांच की मांग करने लगा. सीबीआई जांच की मांग को लेकर शहीद का ममेरा भाई बुरी तरह से बिफरा. शहीद दरोगा प्रशांत के ममेरे भाई का कहना था कि साजिश के तहत भाई की हत्या की है, इसे लेकर सीबीआई जांच करवाई जाए. वहां मौजूद पुलिस अफसरों, नेताओं और परिजनों के समझाने के बाद शहीद दरोगा का ममेरा भाई माना फिर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद दरोगा का अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि आगरा के खंदौली में तफ्तीश में गए शहीद उपनिरीक्षक प्रशांत यादव का सम्मान के साथ उनके पैतृक कस्बे छतारी के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान योगी सरकार के राज्य मंत्री अनिल शर्मा और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने शहीद सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव को श्रद्धांजलि दी. बुलंदशहर के छतारी के रहने वाले प्रशांत कुमार यादव वर्ष 2011 बैच के सिपाही थे. वर्ष 2015 में दरोगा की सीधी भर्ती निकलने पर प्रशांत परीक्षा में शामिल हुए. प्रशांत भर्ती परीक्षा में सफल होने के बाद वह सीधे दरोगा बने थे. प्रशिक्षण के दौरान भर्ती पर स्टे लग गया था. इस कारण उन्हें आठ महीने तक घर पर रहना पड़ा. अगस्त 2017 में प्रशांत यादव और उनके बैच के 150 दरोगा को पहली तैनाती आगरा में मिली थी. कुछ समय पहले वे आगरा के थाना हरीपर्वत में तैनात थे. उनको पालीवाल चैकी प्रभारी बनाया गया था. उनका तबादला खंदौली हो गया था. उनके साथियों ने बताया कि दरोगा प्रशांत अपने बैच के सभी साथियों में अलग स्वभाव के थे. हमेशा शांत रहते थे. वह लोगों के बीच घुलमिलकर समस्या का समाधान करते थे.