- बेंगलुरु. बेंगलुरु में बीते एक मई तक 48.5 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) द्वारा कराए गए एक सर्वे में इन लोगों की पहचान की गई है. इस कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग के जरिए नगरपालिका ने यह विश्वास जताया है कि शहर की आधी आबादी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति या फिर उनके संपर्क में आने वाले लोगों के कॉन्टैक्ट में आ सकती है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीएमपी ने जो आंकड़े बताए हैं उनको 2020 के हिसाब से देखा जाए, तो यह शहर की जनसंख्या का 45 प्रतिशत है, जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार यह शहर की आबादी के 50 प्रतिशत से भी अधिक है. 48.5 लाख कॉन्टैक्ट्स में से 23.2 लाख से अधिक प्राइमरी और 25.3 लाख से अधिक सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स थे.
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,438 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16.46 लाख हो गई, जबकि इस दौरान कोरोना के 239 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,250 हो गई है. बेंगलुरु के शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 22,112 नये मामले सामने आए.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान कोरोना के 20,901 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कर्नाटक में अब तक कोरोना के 16,46,303 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस महामारी से राज्य में 16,250 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से संक्रमित 11,85,299 लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात भी दी है. राज्य में इस समय कोरोना के 4,44,734 सक्रिय मामले हैं.