- बेंगलुरु में उपलब्ध शॉट्स की सीमित संख्या को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि 45 साल या उसके आस-पास की उम्र के लोग जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है उन लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाने में वरीयता दी जाएगी.
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त, गौरव गुप्ता के अनुसार शहर के लगभग 198 इनोक्यूलेशन वार्डों को प्रतिदिन लगभग 200 खुराकें दी जाएगी. जिससे एक दिन में 40,000 डोज लगाए जा सकेंगे. गुप्ता ने कहा, “टीकों की उपलब्धता के आधार पर, हम 198 वार्डों को प्रति दिन लगभग 40,000 खुराक आवंटित करते हैं. प्रति वार्ड 200 खुराक में 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है.उन्होंने कहा कि टीके की सप्लाई जल्द हो इसलिए शहर का प्रशासनिक निकाय लगातार सरकार के संपर्क में है.
24 घंटों में राज्य में इस वायरस से 35,297 नए
वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में इस वायरस से 35,297 नए मामले और 344 मौतें हुई हैं. राज्य में फिलहाल 5,93,078 एक्टिव केस हैं. वहीं देशभर की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,43,144 नए मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 4,000 लोगों की मौत हुई है. नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,40,46,809 हो गई, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.