बेगूसराय शि॰प्र॰(आससे)। अपराधियों ने आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सदर अनुमंडल क्षेत्र के मफ़ुस्सिल थाना क्षेत्र स्थित रजौड़ा जिनेदपुर गांव की है। मृतक की पहचान जीनेदपुर निवासी वार्ड 8 के अरुण मिश्र के 20 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार के गांव के ही कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ झड़प हुई थी। जिसके बाद उन लोगों ने मौका देखकर आज कन्हैया कुमार को डीह पर सिकंदरपुर वार्ड नंबर 7 में सरेआम गोली मार दी।
अपराधी दिन दहाड़े हथियार लहराते हुए घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिकंदरपुर के मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फ़ानन में बाइक से ही कन्हैया कुमार को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने कन्हैया कुमार को मृत घोषित कर दिया। फि़लहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके पर मफ़ुस्सिल थाना प्रभारी राजीव कुमार लाल के द्वारा बताया गया कि छानबीन की जा रही है अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।