पटना

मोतिहारी: डीएम ने बैठक में वैक्सिनेसन पर किया चर्चा फोटो 01


मोतिहारी (आससे) जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गोपनीय शाखा कार्यालय कक्ष में वैक्सीनेशन कार्य की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ  बैठक की। उन्होंने ने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया तथा आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका को 1 दिन पूर्व इसकी सूचना देने हेतु जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को आदेश दिया गया, ताकि आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका लोगों को मोबलाइज कर टीका केंद्र पर लाएं। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर कम से कम 200 टीकाकरण प्रतिदिन होना चाहिए।

जिलाधिकारी  ने वैक्सीनेशन कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में टीकाकरण केंद्र की मॉनिटरिंग कर सुव्यवस्थित ढंग कराया जाए।जिलाधिकारी ने डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देश दिया है कि आँगन बाडी केंद्र पर टीकाकरण हेतु सेविका/सहायिका द्वारा आम लोगों को बुलाकर टीकाकरण कराये।

साथ ही उन्होंने बीएलओ को भी लोगों को  मोबिलाइज कर टीकाकरण के लिए सेंटर पर लाने हेतु अधिकारियों को निदेश दिए। उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीपीओ आईसीडीएस, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ मोतिहारी ने दी।