बेगूसराय (आससे)। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में व्हाट्सएप और मोबाइल के माध्यम से सूचना मिलती रहती है कि निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान के प्रबंधक द्वारा आदेश की अवहेलना कर विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान संचालित कर रहे हैं। इसी को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने अनुपालन कराने एवं अनुश्रवण करने हेतु टीम का गठन किया है। जिसमें जांच पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
बेगूसराय शहरी क्षेत्र के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय, नीलू कुमार लेखा पदाधिकारी, धीरज कुमार बीपीए एमडीएम एवं नीरज कुमार एआरपी बेगूसराय, ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुस्तफा अहमद, वेदानंद चौधरी कनीय अभियंता, रवि भूषण सहनी एडीपीसी,एवं पवन पासवान बीआरपी, बरौनी प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बरौनी एवं छोटन महतो बीआरपी एमडीएम, मटिहानी प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मटिहानी एवं राजेश कुमार बीआरपी एमडीएम मटिहानी, वीरपुर प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरपुर एवं राजेश कुमार बीआरपी एमडीएम बरौनी, शाम्हो प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सुभाष कुमार दास कनीय अभियंता, बलिया प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बलिया एवं विपुल कुमार बीआरपी एमडीएम, डंडारी प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डंडारी एवं दिवाकर नंदन बीआरपी एमडीएम, साहेबपुर कमाल के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी साहेबपुर कमाल एवं ब्रजेश कुमार कनीय अभियंता, तेघरा प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेघड़ा एवं संजय कुमार कनीय अभियंता, भगवानपुर प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भगवानपुर एवं केदार प्रसाद सिंह कनीय अभियंता, बछवारा प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बछवारा एवं प्रभात कुमार प्रभाकर कनीय अभियंता, मंसूरचक प्रखंड के लिए रंजन कुमार एआरपी, रामदेव महतो एआरपी एवं राजाराम कुमार बीआरपी एमडीएम, बखरी प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बखरी एवं परवेज आलम बीआरपी एमडीएम, गढ़पुरा प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गढ़पुरा एवं टीपू कुमार कनीय अभियंता, नावकोठी प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नावकोठी एवं सल्लभ कुमार चंद्रा कनीय अभियंता, चेरिया बरियारपुर प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चेरिया बरियारपुर एवं अमन कुमार सिन्हा बीआरपी एमडीएम, खोदावंदपुर प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खोदावंदपुर एवं शिव कुमार सिन्हा बीआरपी एमडीएम, छौराही प्रखंड के लिए सुनील कुमार एआरपी एवं रंजीत कुमार बीआरपी एमडीएम को जांच पदाधिकारी बनाया गया है।
उपरोक्त नामित पदाधिकारी कर्मी को निर्देश दिया गया है कि अपने नाम के सामने अंकित प्रखंड अधीन विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान का प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे। अगर कोई भी विद्यालय, कोचिंग संस्थान संचालित पाए जाते हैं तो उस विद्यालय कोचिंग संस्थान का नाम एवं उसके प्रबंधक का नाम मोबाइल नंबर सहित अंकित कर प्रतिवेदन लक्ष्मण पासवान सहायक साधन सेवी समग्र शिक्षा बेगूसराय को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
लक्ष्मण पासवान सहायक साधन सेवी समग्र शिक्षा बेगूसराय को कहा गया है कि प्राप्त जांच प्रतिवेदन को समेकित कर प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा बेगूसराय के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपास्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने आदेश दिया है कि कोई भी कोताही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की अधोहस्ताक्षरी बाध्य होगी। इसलिए ईमानदारी पूर्वक कार्य नामित जांच पदाधिकारी करेंगे।