बेगूसराय शि.प्र.(आससे)। 66 फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि 2021 के सितंबर माह में ही फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई थी, जिसे सेवा से हटाने के लिए तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत परवीन ने फर्जी शिक्षकों से संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजकर नियोजन रद्द करने का आदेश दिया था। लेकिन नियोजन इकाई कुंडली मारकर उन फर्जी शिक्षकों को बचाने के कार्य में लगे हुए हैं। उन फर्जी शिक्षकों को बचाने के लिए नियोजन इकाई एवं कुछ बिचौलिए रुपए की उगाही कर उनकी सेवा बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि पटना उच्च न्यायालय ने सभी फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार कर उन शिक्षकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही करने को कहा था। इसी को लेकर जिले में फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार होने लगी और उन पर कार्रवाई करने को लेकर सभी नियोजन इकाई को पत्र भी प्रेषित जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किया गया था। लेकिन नियोजन इकाई एवं बिचौलिए फर्जी शिक्षकों को बचाने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं। तेघरा प्रखंड में 36, भगवानपुर प्रखंड में 12, चेरिया बरियारपुर प्रखंड में 9, बरौनी प्रखंड में 7 बेगूसराय प्रखंड में 1 एवं बछवारा प्रखंड में 1 फर्जी शिक्षकों की सूची संबंधित नियोजन इकाई को कार्यवाही करने के लिए भेजी जा चुकी है।
सूची में प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला फुलवरिया 3 के शिक्षक जितेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय हनुमान आस्थान केरीबॉडी के मधु कुमारी, प्राथमिक विद्यालय चिल्हाय के अमित पासवान, प्राथमिक विद्यालय दुग्ध उत्पादन केंद्र के राजीव कुमार पासवान प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला के सुनील कुमार, नीरू कुमारी, रूपेश ब्रह्मचारी, श्री राम पासवान, प्राथमिक विद्यालय खिजिरचक सरपंच साहब के डेरा पर के नीतू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बरौनी दिया राखी सुरेंद्र पासवान प्राथमिक विद्यालय जरासंध टोला फुलवरिया के सावित्री देवी, प्राथमिक विद्यालय हसनपुर पश्चिम भाग के उमा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय हनुमान स्थान कैरीबॉडी के प्रभात कुमार प्राथमिक विद्यालय बकतर स्थान के सावन कुमार, प्राथमिक विद्यालय खिजिरचक अमित कुमार झा, उर्दू प्राथमिक विद्यालय के आशीष रंजन झा, मध्य विद्यालय संजात के पूजा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय पिपरा दोदराज के अर्चना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोल फर्दी के राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्राथमिक विद्यालय जरासंध टोला फुलवरिया के निशा देवी, महासुंदरी नेपाली चौधरी शोकहरा के नेहा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुग्ध उत्पादन केंद्र के सुनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय पिपरा देवस के कुमारी बबीता, प्राथमिक विद्यालय राखी टोला केबीवी कुमारी प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय पूर्वी भाग नोनपुर के बबीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बनहारा पासवान टोला के धनंजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा फुलवरिया के सानू पासवान, प्राथमिक विद्यालय शिक्षक सरपंच साहब डेरा पर रंजीत कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय हनुमान स्थान केरीबॉडी प्राथमिक विद्यालय तारा अड्डा फुलवरिया के सुनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय जरासंध टोला फुलवरिया 1 के प्रियंका भारती, प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर लोहा नगर के बंदना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर लोहा नगर के अनु बर्मा, प्राथमिक विद्यालय हनुमान स्थान कैरीबॉडी के रामप्रवेश कुमार सहनी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चौकी पर के सचिन कुमार पंडित यह सभी तेघरा प्रखंड के विभिन्न नियोजन इकाई के शिक्षक शामिल हैं।
तो वही भगवानपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लालू नगर मेहदौली के आरती कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुरा के कुमारी राशि कश्यप, मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के अजय पासवान मध्य विद्यालय चक्का इसापुर के हेमलता कुमारी, मध्य विद्यालय पाशोपुर के महेश कुमार पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहिलोरी के राम विनोद पासवान, प्राथमिक विद्यालय हलालपुर के प्रमोद महतो नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चक्का इसापुर के सबीना रहमानी , नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बड़ी अकहा के गुड़िया कुमारी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लालू नगर मेहदौली से आशीष कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर के ममता रानी, प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुरा के पूनम कुमारी, चेरिया बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पाबरा घाट के मुन्नी कुमारी एवं रंजीत पासवान, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी के रंजन कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी पाबड़ा के कमल सेन सिंह, प्राथमिक विद्यालय परमानंदपुर के गीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर के आशीष कुमार, प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला छर्रा पट्टी के अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 5 मल्लाह टोल गोपालपुर के निशा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मोचिटोल पावड़ा के अर्चना कुमारी, बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विष्णुपुर चांद के पूजा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्पना कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सहुरी मिल्की टोल के प्रशांत कुमार, नवसृजित विद्यालय मुबारकपुर के स्वीटी कुमारी, नवसृजित विद्यालय मुबारकपुर हसनपुर के पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के रीना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बिंदटोली नवीन के दिनेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासुदेवपुर बेगूसराय के सुमन कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतल्लाहपुर बछवारा के चंदन पासवान शामिल हैं।