News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

बेटे असद के एनकांउटर की खबर सुन टूटा माफिया का हौसला; कोर्ट रूम में बेहोश हुआ अतीक


प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। झांसी में हुए इस एनकाउंटर में असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। दोनो पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था।

प्रयागराज कोर्ट में असद और गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर फैलने के बाद अधिवक्ता भी इसी पर चर्चा कर रहे हैं। साथ ही अतीक मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।

कोर्ट में असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया अतीक बेहोश हो गया। शोर शराबा ज्यादा होने की वजह से पीसीआर की सुनवाई थोड़ी देर के लिए रोक दी गई है अतीक और अशरफ को कोर्ट रूम से बाहर ले जाने के बाद थोड़ी देर बाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई होगी।