वाराणसी। बड़ौदा यू.पी.बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय मऊ परिसर में शनिवार को मऊ क्षेत्रके शाखा प्रबंधकोंके साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ौदा यू.पी.बैंक गोरखपुर परिक्षेत्र के प्रशासनिक प्रमुख श्री केशव चन्द्र शुक्ला एवं मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन प्रधान कार्यालय गोरखपुर श्री अश्वनी कुमार मिश्रा उपस्थित हुए, जिनका स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक मऊ श्री अशोक कुमार दूबेके द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक श्री निश्चिल कुमार, श्री कौशल किशोर एवं श्री विबुधेश राय, अन्य प्रबंधकगण, मुख्य प्रबंधक श्री प्रणय कुमार सिन्हा, श्री दयाराम, श्री मुखराम, श्री अमोल अग्रवाल, श्री शिव प्रकाश अस्थाना एवं अन्य शाखाओं के शाखा प्रबंधक गण उपस्थित रहें। श्री शुक्ला जी के द्वारा बैंक व्यवसाय में वृद्धि के साथ-साथ ग्राहक सेवा पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बोधित किया गया। साथ ही श्री मिश्रा जी के द्वारा बैंक में प्रचलित समझौता योजना, ऋण उत्पादों एवं जमा संग्रहमें वृद्धि हेतु शाखा प्रबंधकों को सम्बोधित किया गया। समीक्षा बैठक समाप्ति पर क्षेत्रीय प्रबंधक मऊ श्री अशोक कुमार दूबे द्वारा प्रशासनिक प्रमुख तथा मुख्य प्रबंधक (मा.स.) को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समीक्षा बैठकका संचालन मा.स.वि.के वरि.प्रबंधक श्री विबुधेश राय द्वारा किया गया।