Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बैंक से टीकाकरण के नाम पर आ रहे फर्जी कॉल से रहें सावधान, बैंक ने बताए बचने के ये उपाय


  • नई दिल्ली, । प्राइवेट बैंक HDFC Bank बैंक ने अपने ग्राहकों को फर्जी बैंक हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करके होने वाले फ्रॉड से आगाह किया है। बैंक ने एक ट्वीट में कहा कि FD/RD लेनदेन के लिए एक मैसेज मिलाता है जिसमें आपने लेनदेन नहीं किया है। दरअसल, जालसाज फर्जी HDFC बैंक हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर रहे हैं और लोगों के बैंकिंग जानकारी तक पहुंचने के लिए स्क्रीन-शेयरिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं। इसलिए आप्प ऐसा न करें। बैंक ने #MoohBandRakho हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि पिछले साल साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें रोकने के लिए एचडीएफसी बैंक ने अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी जागरूकता सप्ताह 2020 के दौरान साइबराबाद में #MoohBandRakho नामक एक अभियान शुरू किया था।

अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक ने कहा कि धोखाधड़ी वाले कॉल/मैसेज/ईमेल से सावधान रहें जो आपको भुगतान करने के लिए कहते हैं या आपकी कोविड -19 टीकाकरण योग्यता में सुधार के लिए वित्तीय डिटेल साझा करने के लिए कहते हैं। इसका सीधा सा फंडा है कि #MoohBandRakho।