मनोरंजन

बॉलीवुडमें फ्लॉप रहीं ट्विंकल,लेकिन अब रखती हैं अलग पहचान


बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ट्विंकल 47 साल की हो गई हैं। खास बात यह है कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल अपने पिता के साथ अपना जन्मदिन शेयर करती हैं। दोनों के जन्म की तारीख 29 दिसंबर है । हालांकि राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं। ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1973 को मुंबई में हुआ था। ट्विंकल का बॉलीवुड में करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 14 फिल्मों में काम किया है। लेकिन ट्विंकल की फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है। वह मिसेज फनी बोंस नाम से एक बेस्टर सेलर बुक लिखी चुकी हैं इसके लिए उन्हें 2016 में क्रॉस वर्ड बुक अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। राइटर, एक्ट्रेस होने के साथ ही ट्विंकल एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी के घर को सजाया है। ट्विंकल ने अभिनेता बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात (1995) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. ट्विंकल को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था। इसके बाद वह राज कंवर की फिल्म जान (1996) में अजय देवगन और लारेंस डिसूजा की दिल तेरा दीवाना (1996) में सैफ के साथ नजर आई थी. लेकिन दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं. 1997 में ट्विंकल की इतिहास और उफ्फ ये मोहबब्त भी आई लेकिन ये भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद ट्विंकल ने सलमान खान के साथ जब प्यार किसी से होता है में काम किया और इस फिल्म में उन्होंने अपनी सादगी और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद 1999 में ट्विंकल की शाहरुख के साथ फिल्म बादशाह और आमिर के साथ मेला आई थी। मेला फिल्म में आमिर के साथ रोमांटिक सीन और किसिंग सीन देकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. ट्विंकल ने अक्षय कुमार के साथ भी 1999 में आई फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ीÓ और ‘जुल्मीÓ में काम किया था. इसी दौरान ट्विंकल और अक्षय की नजदीकियां भी बढ़ी थीं. साल 2001 में उनकी आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगाÓ आई थी और ये फिल्म भी फ्लाप रही। बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान के साथ काम करने के बावजूद ट्विंकल लोकप्रियता के शिखर पर नहीं पहुंच पाईं । फिल्मों में कुछ खास करियर नहीं चला तो फाइनली ट्विंकल ने 2001 में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और अपने लव लाइफ अक्षय कुमार से शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे एक बेटा आरव और बेटी नितारा हैं. 2009 में पीपुल मैगजीन ने ट्विंकल को भारत की चौथी बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटी के खिताब से नवाजा था. फिलहाल ट्विंकल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रही हैं।