Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी रोडवेज की विशेष बसें


उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से किया जाना है। राज्य सरकार ने यूपी रोडवेज को विशेष बसें चलाने के आदेश दिए हैं। केकेंद्रीय विद्यालय नोएडा द्वारा वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 24 मार्च को किया जाना है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार सीधे इसमें भाग ले सकते हैं। दूसरी तरफ, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC), जो कि केंद्रीय संगठनों के लिए भर्ती करता है, के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए नोटिफिकेशन 22 मार्च 2022 को जारी किया जाना है। उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स अंक स्कूलों के माध्यम से साझा किए जाने के बाद आपत्तियों को आमंत्रित किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर, आइआइटी खड़गपुर द्वारा गेट 2022 स्कोर कार्ड जारी किए जाने हैं।

  • UP Board Exam 2022: हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए यूपी रोडवेस की बसें

     

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च किया जाएगा। इस में सम्मिलित होने जा रहे 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की यातायात को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को परीक्षा विशेष बसें चलाने के आदेश दिए गए हैं। पूरी खबर इस लिंक से पढ़ें।