- इंदौर. कोरोना के साथ मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस की बढ़ रही समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार को 12 हजार 240 एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन की बड़ी खेप इंदौर एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। कुल 34 बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे जिसमें एक बॉक्स में 360 वायल मौजूद हैं।
हिमाचल प्रदेश से दिल्ली ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इंजेक्शन पहुंचाया गया। दिल्ली से स्टेट प्लेन के द्वारा इंजेक्शन के 34 बॉक्स 10 बजे इंदौर पहुंचा। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, कमिश्नर पवन शर्मा एयरपोर्ट पर रहे मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर इंदौर के मरीजों को अब बड़ी राहत मिल सकेगी। हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनी से ये इंजेक्शन आए हैं।
दो दिन आ सकती है दूसरी खेप:
दूसरी खेप 12 हजार 600 इंजेक्शन की खेप रविवार तक आने की संभावना है। ये इंजेक्शन शहर के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए बड़ी राहत के रूप में काम आएंगे। 16 जिलों के करीब 532 ब्लैक फंगस के मरीजों को ये इंजेक्शन लगाए जाएंगे। इंजेक्शन की किल्लत को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर हिमाचल प्रदेश की एक फार्मा कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है।