छावनी स्थित बंगला नम्बर ११ के अवैध कब्जेदारों को रक्षा सम्पदा अधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में पहुँची में टीम ने सेना व बड़ी संख्या पुलिस फोर्स की मौजूदगी में खाली कराया। इस दौरान वहां मौजूद अफसरों व बंगला वारिसान के बीच इस बात की जिच होती रही कि आदेश में आवंटी को निकालने का कोई आदेश नही है।इस लिए उन्हें कब्जा दिया जाए लेकिन बंगला वारिसान व उनके वकील की दलील दिए जाने के बावजूद बंगले में सेना लगा दी गई और लोगों को बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद प्रशासनिक व पुलिस के अफसर कुछ भी स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे। जबकि आवंटी के द्वारा सम्पदा अधिकारी पर द्वेषपूर्ण भावना से कब्जा खाली कराकर उसे सेना के कब्जे में देकर बंगला हड़पने का आरोप लगाया गया। उक्त काररवाई में शामिल प्रयागराज रक्षा सम्पदा कार्यालय से आये कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद आरिफ , एसडीओ राजीव गुप्ता, प्रधुम्मन चौहान के द्वारा भी कोई भी स्पष्ट जानकारी नही दी गयी। वही परिषद के जेई सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि पीपीई एक्ट १९७१ के सेक्शन पांच के तहत अवैध कब्जेदारों को खाली कराकर ३९ जीटीसी को कब्जा देने का कार्य जारी है। उक्त क्रम में इस्टेट अफसर के द्वारा पारित आदेश एक दिसम्बर को अनुपालन में पहुँची टीम कब्जेदारों को हटाने का कार्य कर रही है। इस दौरान एएसपी सीओ कैन्ट अभिमन्यु मांगलिक अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ अमृता सिंह इंस्पेक्टर कैन्ट राकेश सिंह समेत कई थानों की फोर्स के अलावा सेना की क्यूआरटी भी रही मौजूद। हालांकि देर शाम तक आवंटियों का हुजूम वहां मौजूद है।