छावनी स्थित बंगला नम्बर ११ के अवैध कब्जेदारों को रक्षा सम्पदा अधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में पहुँची में टीम ने सेना व बड़ी संख्या पुलिस फोर्स की मौजूदगी में खाली कराया। इस दौरान वहां मौजूद अफसरों व बंगला वारिसान के बीच इस बात की जिच होती रही कि आदेश में आवंटी को निकालने का कोई आदेश नही है।इस लिए उन्हें कब्जा दिया जाए लेकिन बंगला वारिसान व उनके वकील की दलील दिए जाने के बावजूद बंगले में सेना लगा दी गई और लोगों को बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद प्रशासनिक व पुलिस के अफसर कुछ भी स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे। जबकि आवंटी के द्वारा सम्पदा अधिकारी पर द्वेषपूर्ण भावना से कब्जा खाली कराकर उसे सेना के कब्जे में देकर बंगला हड़पने का आरोप लगाया गया। उक्त काररवाई में शामिल प्रयागराज रक्षा सम्पदा कार्यालय से आये कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद आरिफ , एसडीओ राजीव गुप्ता, प्रधुम्मन चौहान के द्वारा भी कोई भी स्पष्ट जानकारी नही दी गयी। वही परिषद के जेई सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि पीपीई एक्ट १९७१ के सेक्शन पांच के तहत अवैध कब्जेदारों को खाली कराकर ३९ जीटीसी को कब्जा देने का कार्य जारी है। उक्त क्रम में इस्टेट अफसर के द्वारा पारित आदेश एक दिसम्बर को अनुपालन में पहुँची टीम कब्जेदारों को हटाने का कार्य कर रही है। इस दौरान एएसपी सीओ कैन्ट अभिमन्यु मांगलिक अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ अमृता सिंह इंस्पेक्टर कैन्ट राकेश सिंह समेत कई थानों की फोर्स के अलावा सेना की क्यूआरटी भी रही मौजूद। हालांकि देर शाम तक आवंटियों का हुजूम वहां मौजूद है।
Related Articles
पिता की मौत की खबर सुनकर गुमसुम हुआ जेल में बंद अब्बास अंसारी
Post Views: 446 कासगंज : पूर्वांचल के माफिया डान मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी अपने पिता की मृत्यु से रातभर अंजान रहा। शुक्रवार को सुबह जेल प्रशासन ने जब उसे यह खबर दी तो वह बिलख उठा। कुछ देर तक फूट-फूटकर रोया। इसके बाद एकदम शांत हो गया और अखबार मांगने लगा। जेल […]
यूपी: पहले सपा ने जारी की लिस्ट, अब योगी सरकार ने अपराधियों की सूची जारी कर दिया जवाब
Post Views: 1,372 नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही साल 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता बन गई। योगी सरकार में 20 मार्च, 2017 से अब तक पुलिस व बदमाशों के बीच हुई 10,933 मुठभेड़ में 183 कुख्यात अपराधी मारे गए हैं। जिसमें 13 […]
ज्ञानवापी केस: हिंदू पक्ष को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी ‘शिवलिंग’ वाली जगह की साफ-सफाई करने की इजाजत
Post Views: 324 नई दिल्ली। ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट से हिंदू पक्ष को राहत मिली है। अदालत ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर एक याचिका को स्वीकार कर लिया है। याचिका में मस्जिद के वजूखाना के पूरे क्षेत्र की सफाई करने और स्वच्छता की स्थिति बनाए रखने के निर्देश देने की मांग की […]